Hindi Newsportal

एयर इंडिया ने श्रीनगर से हर उड़ान का किराया किया फिक्स, 15 अगस्त तक मिलेगी सुविधा

0 580

जम्मू-कश्मीर में जारी तनावपूर्ण स्थिति और सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया का बड़ा फैसला सामने आया है. एयर इंडिया ने श्रीनगर से उड़ने वाली हर फ्लाइट का किराया फिक्स कर दिया है. यह सुविधा 15 अगस्त तक मुहैया करायी जाएगी.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जम्मू कश्मीर सरकार ने घाटी में मौजूद पर्यटकों और अमरनाथ यात्रा पर गए यात्रियों को तत्काल रूप से घाटी खली कर अपने आवास पर लौट जाने की एडवाइजरी जारी की थी. सरकार द्वारा जारी इस एडवाइजरी के बाद एयर इंडिया का यह फैसला सामने आया है.

एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा कि श्रीनगर से कहीं भी यात्रा करने पर 9500 रुपये किराया तय किया गया है. वहीं श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट का किराया 6715 रुपये और दिल्ली से श्रीनगर का किराया 6899 रुपये तय किया है.

सरकार की एडवाइजरी जारी होने के बाद सभी विमानन कंपनियों ने श्रीनगर से टिकट रद्द कराने या तारीख बदलवाने पर कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लेने का ऐलान पहले ही किया है.

ALSO READ: पाकिस्तान के BAT कमांडो को ढेर कर भारतीय सेना ने भेजा संदेश, कहा आकर शव ले जाओ

एयर इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यदि कोई यात्री 15 अगस्त के पहले श्रीनगर से अपनी फ्लाइट को कैंसिल कराता है या अपनी यात्रा की तारीख को बदलवाता है तो उससे फ्लाइट कैंसिल करने पर पूरा रिफंड दिया जाएगा. जबकि यात्रा की तारीख बदलवाने पर कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एअर इंडिया द्वारा श्रीनगर से दिल्ली का फ्लाइट का किराया 6715 रुपये तय किए जाने पर एअर इंडिया और प्रधानमंत्री कार्यालय को धन्यवाद दिया है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को 6126 यात्री कश्मीर घाटी से बाहर जाने के लिए मौजूद थे. इनमें से 5,829 यात्रियों को 32 शेड्यूल फ्लाइट से बाहर निकाला गया. बाकी बचे 387 यात्रियों को वायुसेना के एक विमान से बाहर लाया गया. इन यात्रियों को जम्मू, पठानकोट और हिंडन एयरबेस पर लाया गया.