Hindi Newsportal

पंजाब के बठिंडा मिलिटरी स्टेशन में गलती से चली गोली के कारण जवान की मौत

0 218

बठिंडा: पंजाब के बठिंडा मिलिटरी स्टेशन में सेना के एक जवान की मौत हो गई है. बठिंडा पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी कि गलती से चली गोली के कारण ये हादसा हुआ है.

 

एसएचओ गुरदीप सिंह ने बताया कि, पंजाब के बठिंडा में बीती रात सेना के एक जवान की गोली लगने से मृत्यु हो गई, उसके सर्विस हथियार से गलती से गोली चल गई. मृतक जवान की पहचान लघु राज शंकर के रूप में हुई है.

 

बता दें कि इससे पहले पंजाब के बठिंडा में सैन्य स्टेशन पर बुधवार तड़के हुई गोलीबारी में चार सैनिकों की मौत हो गई. इस घटना के बाद उन दो लोगों की तलाश की जा रही है, जिन्हें इंसास राइफल और कुल्हाड़ी के साथ घटनास्थल पर देखा गया था.

 

बताया जा रहा है कि बुधवार को अलर्ट जारी होने के बाद एक जवान अपना हथियार तैयार कर रहा था, तभी लगती से गोली चल गई. इसके चलते जवान की मौत हो गई. ये भी कहा गया है कि शुरुआती जांच में इन दोनों घटनाओं में कोई संबंध नजर नहीं आ रहा है.