Hindi Newsportal

नोएडा: गुरु गोविंद सिंह जयंती आज; स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

0 254

नई दिल्ली: गुरुवार यानि आज गोविन्द सिंह की जयंती के अवसर पर नोएडा में सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. यह निर्देश जिला विद्यालय निरिक्षक द्वारा दिए गए हैं. डीआइओएस डाक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले के माध्यमिक राजकीय, अशासकीय, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई के सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा. इसके अलावा परिषदीय स्कूलों के बंद होने का भी ऐलान कर दिया गया है.

 

गुरु गोविंद सिंह की जयंती कल यानी 29 दिसंबर 2022  यानि आज मनाई जा रही है. इस दिन गुरुद्वारों को भव्य रूप से सजाया जाता है, जगह-जगह फेरियां निकाली जाती है, भजन, कीर्तन, अरदास, लंगर का विशेष आयोजन होते हैं.

 

पंजाब में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पवित्र डुबकी लगाकर अरदास की.

 

बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह सिखों से 10वें गुरु माने जाते हैं. उन्होंने ही खालसा वाणी – “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह” दी. गुरु गोविंद सिंह जी ने सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब को पूरा किया. साथ ही साथ वे खालसा पंथ की रक्षा के लिए मुगलों और उनके सहयोगियों से 14 बार लड़े. इसी वजह से उनकी जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल यानी 2022 में गुरु गोविंद सिंह जयंती 29 दिसंबर को मनाई जा रही है.