Hindi Newsportal

नवादा पहुंचें पीएम मोदी, बिहार की जनता को किया संबोधित कहा -‘गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है’

0 1,072

नवादा पहुंचें पीएम मोदी, बिहार की जनता को किया संबोधित कहा -‘गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को बिहार के दौरे पर हैं। यहाँ पीएम मोदी ने बिहार के नवादा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान सीएम नीतीश ने जनता से NDA गठबंधन के प्रत्याशी विवेक ठाकुर को जिताने का अनुरोध किया। 

 

एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “…बिहार में विकास तेज गति से हो रहा है। 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी? आप शाम के बाद अपने घर से बाहर नहीं निकल सकते थे। आज आप घूम सकते हैं…पति-पत्नी (लालू यादव और राबड़ी देवी) ने 15 साल तक शासन किया लेकिन कोई काम नहीं हुआ…”

 

 

इसके बाद बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि “…गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है। मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा…”

 

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मोदी ने गारंटी दी थी कि अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर बनेगा और आज भव्य राम मंदिर का शिखर आसमान छू रहा है…जिस राम मंदिर के निर्माण को रोकने की कांग्रेस और RJD ने कोशिश की, वो राम मंदिर बनकर तैयार हो गया…उन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया…उनकी पार्टी के कुछ लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आ गए, तो उनको 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया…”

 

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “INDI गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं…कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे। कांग्रेस ने जो अपना घोषणापत्र जारी किया है, उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है। कांग्रेस ने ‘घोषणापत्र’ नहीं, ‘तुष्टिकरण पत्र’ जारी किया है।”