Hindi Newsportal

दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, अगले कुछ दिन भारी बारिश की चेतावनी

फाइल फोटो- heavy rains
0 251

नई दिल्ली: देश के अधिकांश राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. राजधानी दिल्ली के आसपास के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया है.

 

गुरुवार सुबह दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम में मौसम ने अचानक अपना रुख बदल लिया और आसमान में घनघोर काले बादल छा गए. इसके बाद झमाझम बार‍िश शुरू हुई. कई जगहों पर तेज हवाएं भी चलीं और मूसलाधार पानी गिरा. मौसम व‍िभाग ने भी अपने पूर्वानुमान में द‍िल्‍ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ अभी और बार‍िश होने की बात कही है.

 

आईएमडी ने ट्वीट कर बताया है कि आज और 30 जून को महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है. दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है.

 

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा व तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत, बिहार के पूर्वी हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, केरल, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.