Hindi Newsportal

दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल ने पेश किया विश्वासमत, बीजेपी पर साधा निशाना- ‘ऑपरेशन लोटस फेल’

Image Source: ANI

0 488

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आज सदन में प्रस्तावित विश्वासमत पेश किया गया. बीजेपी द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को गिराने की कोशिश के दावों के बीच ये कार्य किया जा रहा है.उनका कहना है कि वो दिखाना चाहते हैं कि दिल्ली में बीजेपी का ‘ऑपरेशन लोटस’ सफल नहीं रहा.

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, लोगों ने पूछा कि विश्वास प्रस्ताव की क्या ज़रूरत है, तो मैंने कहा विश्वास प्रस्ताव से हम दिखाना चाहते हैं कि AAP का एक-एक विधायक और कार्यकर्ता कट्टर ईमानदार हैं. मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस सफल रहा लेकिन दिल्ली में आकर वह टायं-टायं फिस हो गया.

 

उन्होंने आगे कहा, BJP हमारे विधायक खरीदने की पूरी कोशिश की. विश्वास प्रस्ताव से हम साबित करेंगे कि एक भी विधायक नहीं बिका.

 

बता दें कि विश्वास मत पेश करने का प्रस्ताव आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की ओर से ही प्रस्तुत किया गया था, क्योंकि वो साबित करना चाहते थे कि उनकी पार्टी में कोई टूट नहीं है. दरअसल, उन्होंने बीते दिनों बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप लगाया था कि बीजेपी ने उनकी पार्टी के विधायकों को पाला बदलने के लिए 20 करोड़ रुपये का आफर दिया है.

 

उनके डिप्टी मनीष सिसोदिया, जिन पर सीबीआई ने राजधानी की शराब नीति में गड़बड़ करने को लेकर आरोप लगाया था, ने दावा किया था कि बीजेपी ने उनके खिलाफ “सभी मामलों को बंद करने” की पेशकश की थी, अगर उन्होंने आप छोड़ दिया और पार हो गए.