Hindi Newsportal

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में आया सुधार, लेकिन अभी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है गुणवत्ता, 350 के पार AQI

0 509
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में आया सुधार, लेकिन अभी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है गुणवत्ता, 350 के पार AQI

 

दिल्ली में आज सुबह-सुबह वायु गुणवत्ता ‘बहुत ख़राब श्रेणी’ में मापी गयी है। बीते दिनों राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्थिति में थी, लेकिन हवा की दिशा बदलने और गति थोड़ी तेज होने से वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी से नीचे आ गई है, लेकिन अभी भी हवा बेहद खराब श्रेणी में है। दिल्ली में आज सुबह कुल एक्यूआई 398 के साथ वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है। सुबह हल्की तेज हवा चलने से कोहरे व स्मॉग में भी कमी देखने को मिली है।


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, 323, आईजीआई एयरपोर्ट एरिया में 292, आनंद विहार एरिया में 329, नेहरू नगर में 337 एक्यूआई दर्ज किया गया है। वहीं शनिवार आनंद विहार में 340, मुंडका में 397, आईजीआई एयरपोर्ट एरिया में 350, गुरुग्राम सेक्टर 51 में 384, टेरीग्राम में 339 एक्यूआई दर्ज किया गया था। वहीं शुक्रवार को दिल्ली में एक्यूआई 405, गुरुवार को 419, बुधवार को 401, मंगलवार को 358 और सोमवार को 218 एक्यूआई दर्ज किया गया था। बता दें कि 0-50 के बीच एक्यूआई को बढ़िया, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब, 401 और 450 के बीच गंभीर और 450 से ऊपर बहुत गंभीर माना जाता है।

गौरतलब है कि एक्यूआई को इसकी रीडिंग के आधार पर छह कैटेगरी में बांटा गया है. 0 और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.