Hindi Newsportal

दिल्ली: ‘बहुत खराब’ श्रेणी में हुई राजधानी की वायु गुणवत्ता, 320 के पार हुआ AQI

फाइल इमेज
0 778
दिल्ली: ‘बहुत खराब’ श्रेणी में हुई राजधानी की वायु गुणवत्ता, 320 के पार हुआ AQI

दिल्ली में इन दिनों वायु गुणवत्ता बेहद ख़राब होती जा रही है। इस वक्त हवा का रूख नॉर्थ की ओर से ना होकर साउथ ईस्ट की ओर हो गया है। आज भी सुबह से यहां पर हल्की धुंध छाई हुई थी लेकिन धूप निकलने के साथ ही ये गायब भी हो गई। बीते दिनों दिल्ली की AQI 300 व 300 के पार पहुंचा था। लेकिन आज यानी सोमवार सुबह AQI 320 के पार हो गया। SAFAR-India के अनुसार दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 322 दर्ज़ किया गया है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।

गौरतलब है कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। दिल्ली के लिए केंद्र की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान प्रणाली के अनुसार, हवा की धीमी गति और रात के समय तापमान में गिरावट के कारण शहर की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है।  इसने कहा कि महीने के अंत तक हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रहने की आशंका है।

वहीं बताते चलें कि एयर क्‍वालिटी को मापने के लिए अलग-अलग डिवाइस होती है, जिनके जरिए एक्यूआई का पता लगाया जा सकता है. सरकार भी कई जगहों पर ये मीटर लगाकर रखती है. इससे पता लग जाता है कि उस हवा की क्या स्थिति है. इसमें हर तत्व का सही पता उसके घंटों के आधार पर लगता है. जैसे कार्बन डाइ ऑक्साइड की मात्रा के लिए 6 घंटे रखना होता है, ऐसे ही दूसरे तत्वों के लिए अलग व्यवस्था है. ऐसे में इसे पूरे 24 घंटे एक स्थान पर रखकर उस जगह की हवा की गुणवत्‍ता का पता लगाया जाता है.