Hindi Newsportal

दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया WFI चीफ ब्रिज भूषण शरण सिंह का बयान, आरोपों से किया इंकार

0 1,462
दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया WFI चीफ ब्रिज भूषण शरण सिंह का बयान, आरोपों से किया इंकार

 

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले 20 दिनों से पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। जिसके बाद आज यानी शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए। WFI चीफ ब्रिज भूषण पर महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोप हैं।

पहलवानो द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल की अदालत में यह जानकारी दी।  बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली पुलिस की इसी एसआईटी के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। बृजभूषण शरण सिंह ने सभी आरोपों से इनकार किया है.

दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवान के आरोपों की जांच के लिए महिला डीसीपी की निगरानी में 10 सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। सूत्रों के मुताबिक बृजभूषण का दो बार बयान दर्ज हुआ है। बृज भूषण शरण ने अपनी सफाई में कुछ वीडियो सबूत और मोबाइल डाटा जमा किए हैं। बहुत जल्द एसआईटी दोबारा बृजभूषण से पूछताछ कर सकती है।

गौतलब है कि पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश समेत झारखंड, कर्नाटक, हरियाणा में सबूत जुटाने के लिए गई थी। देश के बाहर विदेशों में जो आरोप लगे हैं, दिल्ली पुलिस वहां भी संबंधित एजेंसीज के संपर्क में है। बृजभूषण शरण सिंह के अलावा भारतीय कुश्ती महासंघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर के भी बयान दर्ज किए गए। महिला की शिकायत पर दर्ज दिल्ली पुलिस की एफआईआर में विनोद तोमर भी आरोपी हैं।