Hindi Newsportal

दिल्ली-एनसीआर में हुई मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

rain: file image
0 619
दिल्ली-एनसीआर में हुई मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

 

देश की राजधानी दिल्ली में कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान थे। ऐसे में आह यानी बुधवार शाम मूसलाधार बारिश हुई जिससे लोगों ने गर्मी और उमस से चैन की साँस ली। मौसम के बदले रुख के बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई।

मौसम विभाग ने मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अगले चार दिन तक बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक, तापमान में कमी दर्ज होगी और इन चार दिनों में न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री रहेगा। मौसम विभाग ने नई दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, इधर, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने पूर्वी और मध्य यूपी के करीब 40 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कहीं-कहीं अकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग मौसम से जुड़ी चेतावनी देने के लिए चार कलर कोड इस्तेमाल करता है. इसमें पहला है ग्रीन. इसका मतलब है कि कोई गंभीर मौसम की उम्मीद नहीं है और कोई सलाह जारी नहीं की गई है. वहीं, दूसरा है येलो जिसका अर्थ है कि मौसम की खबरों पर नजर बनाए रखें. ऑरेंज का अर्थ है कि जरूरत पड़ने पर एक्शन के लिए खुद को तैयार रखें. वहीं, रेड का अर्थ होता है कि आपको एक्शन लेने की जरूरत है.