Hindi Newsportal

ट्विटर पर ट्रोल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत, ODI सीरीज में लगातार ख़राब प्रदर्शन के चलते हुए ट्रोल

फाइल फोटो: ऋषभ पंत
0 386

ट्विटर पर ट्रोल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत, ODI सीरीज में लगातार ख़राब प्रदर्शन के चलते हुए ट्रोल

 

आज एक बार फिर भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे में बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्रदर्शन ख़राब रहा। ऋषभ पंत इस मुकाबले में 16 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसी के बाद से सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत को ट्रोल किया जाने लगा। ट्विटर पर एक और JusticeForSanjuSamson का हैशटैग ट्रेंड कर रहा हैं।

दरअसल, ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में मौके मिल रहे हैं और संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ रहा है। दिसंबर में होने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए भी शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भारतीय टीम में नहीं चुना गया। उनके स्थान पर ऋषभ पंत ही चुने गए हैं। इसी को लेकर क्रिकेट फैंस में खासा नाराजगी देखी जा रही हैं। यहाँ तक की सोशल मीडिया पर फैंस BCCI को कास्टिस्ट BCCI’ यानी ‘जातिवादी BCCI’ तक कह रहे हैं।

अगर ऋषभ पंत की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहतर है, लेकिन वनडे और टी-20 में वह बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऋषभ पंत ने वनडे के कुल 29 मैच खेले इस दौरान उन्होंने 855 रन बनाए जिसके अनुसार उनका औसत रन रेट 35.62 रहा। वहीं अगर बात संजू सैमसन की करें तो उन्होंने वनडे के कुल 11 मैचों में 10 पारियां खेली और इस दौरान उन्होंने 330 रन बनाए इसके अनुसार उनका औसत रन रेट 66 रहा। यही कारण है कि प्लेइंग-11 में उनकी जगह न होने पर सवाल खड़े हुए हैं।

बता दें कि ऋषभ पंत के टीम में अंदर होने वहीं संजू सैमसन को बाहर रखे जाने को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी बुधवार को ट्वीट किया है उन्होंने लिखा, “वीवीएस लक्ष्मण कह रहे हैं- पंत 4 नंबर पर अच्छा खेल रहा है इसलिए उन्हें सपोर्ट करना जरूरी है। वह अच्छा खिलाड़ी है, जो खराब फार्म में है। पंत पिछली 11 में से 10 पारियों में फेल रहा है। सैमसन का एकदिवसीय मैचों में एवरेज 66 है, उन्होंने अपने पिछले सभी 5 मैचों में रन बनाए हैं लेकिन बेंच पर हैं। पता लगाओ क्यों।”