Hindi Newsportal

टॉप 5 साउथ फिल्में जिन्होंने 2022 में भारत और हिंदी सिनेमा में बनाई अपनी जगह

0 363

नई दिल्ली: साल 2022 में इंटरटेनमेंट सेक्टर में कई बदलाव देखने को मिले जिनका असर इंटरटेनमेंट बिजनेज पर भी हुआ. बीते 2 सालों में जहां अन्य भाषा वाली फिल्म और अभिनेताओं ने हिंद भाषा फिल्मों में अपना सिक्का जमाया वहीं अन्य भाषाओं की फिल्म की तगड़ी स्टोरी लाइन और एक्टरों ने हिंदी फिल्म को ही पछाड़ कर रख दिया.

 

साल 2022 में भारतीय सिनेमा के तहत महज पांच फ़ीसदी मार्केट शेयर रखने वाले कन्नड़ सिनेमा ने 2000 करोड़ से भी ज़्यादा की कमाई करके फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों को हैरान कर दिया. जानकारों के मुताबिक साउथ की फिल्मों का यह गोल्डन पीरियड कहा जा सकता है. 

 

2022 में साउथ की कुछ ऐसी फिल्में जिनके कंटेंट और नए नजरिए ने हिंदी सिनेमा के दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया. हिंदी सिनेमा दर्श आज साउथ सिनेमा को बेहद पसंद कर रहे हैं. ऐसे में आज हम बात करते हैं कुछ ऐसी साउथ फिल्मों की जिन्होंने न केवल दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ा कलेक्शन किया.

 

2022 की 5 टॉप साउथ फिल्में जिन्होंने भारत और हिंदी सिनेमा में अपनी जगह बनाई

 

केजीएफ चैप्टर 2

कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही. इस फिल्म में यश, रवीना टंडन और संजय दत्त जैसे स्टार शामिल हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1,148 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इसका केजीएफ चैप्टर 3 साल 2024 में आने की तैयारी में है. इससे पहले साल 2018 में केजीएफका पहला पार्ट बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की जीरोके सामने रिलीज हुआ था, जिसने बवाल मचा दिया था और किसी ने सोचा भी नहीं था कि किंग खान की मूवी को कोई नुकसान होगा. 

 

RRR

हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा फिल्म RRR भी दर्शकों को खूब पसंद आई. एस. एस. राजामौली की ये फिल्म क्रिटिक्स ली लिस्ट में भी आगे रही. इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे स्टार्स शामिल थे. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1,144 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए. 

 

पोन्नियिन सेल्वन

पोन्नियिन सेल्वन एक पीरियड एक्शन तमिल फिल्म है जिसका बजट करीब 500 करोड़ रुपये था. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, विक्रम, जयम रवि, कार्थी और त्रिशा जैसे बड़े स्टार थे. इस फिल्म ने सिर्फ 32 दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ की कमाई की.

 

कांतारा

कांताराने दुनियाभर में 400 करोड़ और हिंदी में 80 करोड़ से ज़्यादा की कमाई करके सबको हैरान कर दिया. महज 15 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म पहले सिर्फ कन्नड़ में रिलीज हुई थी, लेकिन जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए हिंदी और दूसरी भाषाओं में भी रिलीज किया गया. 

 

विक्रम

तमिल सुपरस्टार कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल की ये तमिल फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर थी. इस फिल्म में कमल हासन ने हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स से फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया. फिल्म में दमदार स्क्रीनप्ले और शानदार एक्टिंग देखने को मिली. इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड करीब 500 करोड़ रुपये कमाए.

 

बता दें कि साल 2019 तक हिंदी सिनेमा यानी कि बॉलीवुड सबसे ऊपर था, जिसका कुल रेवेन्यू में हिस्सा करीब 44 फीसदी था. इसके बाद तेलुगू और तमिल सिनेमा की हिस्सेदारी करीब 13-13 फीसदी थी. मलयालम और कन्नड़ सिनेमा करीब 5-5 फीसदी के साथ चौथे और पांचवें नंबर पर थे. बाकी बचे फीसदी में दूसरे सिनेमा थे. लेकिन, अब तेलुगू सिनेमा कमाई के मामले में टॉप पर पहुंच गया है. इसके बाद तमिल फिल्म इंडस्ट्री है और फिर बॉलीवुड. बात अगर 2022 की करें तो कन्नड़ सिनेमा इस बार कमाई के मामले में आगे दिखा.