Hindi Newsportal

जेएनयू में आज पीएम मोदी करेंगे स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण

File Image
0 486

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6:30 बजे जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) कैंपस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जब वो स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे तो इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे।

इधर पीएम के कार्यक्रम से पहले जेएनयू कैंपस में तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं बुधवार को एबीवीपी छात्र संगठन ने साबरमती ढाबा से विवेकानंद प्रतिमा तक सम्मान यात्रा निकाली।

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम को देश का स्मार्टेस्ट सिटी बनाने की घोषणा की

PMO से भी जारी हुआ बयान।

इस पूरे कार्यक्रम के मद्देनज़र प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा एक बयान भी जारी हुआ है। बयान में कहा गया है कि , ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते रहे हैं कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श जितने उनके जीवनकाल में प्रासंगिक थे, उतने आज भी हैं. प्रधानमंत्री ने हमेशा जोर दिया है कि लोगों की सेवा करने और युवाओं को सशक्त बनाने से देश शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनता है और इससे देश की वैश्विक साख भी बढ़ती है. भारत की समृद्धि और शक्ति यहां के लोगों में निहित है और सभी को सशक्त करने से ही देश आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल कर सकेगा.’’

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram