Hindi Newsportal

जानें कोझिकोड विमान हादसे में अब तक का पूरा अपडेट

0 630

केरल के कोझिकोड में हुए विमान हादसे से हुई दर्दनाक और दुखद घटना में मरने वालों की संख्या 21 हो गई है और करीब 127 लोग घायल हैं. हादसा तब हुआ जब एयर इंडिया का विमान शुक्रवार (7 अगस्त) की शाम को कोझिकोड हवाई पट्टी से फिसल कर खाई में गिर गया और दो हिस्सों में टूट गया. फिलहाल कोझिकोड एयरपोर्ट पर रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है और घायलों का अस्पलात में इलाज चल रहा है.

  • ताजा अपडेट के मुताबिक सिविल एविएशन मिनिस्टरी की सेफ्टी एडवाइजरी कमेटी के सदस्य मोहन रंगनाथन ने 9 साल पहले ही चेतावनी दी थी कि कोझिकोड एयरपोर्ट लैंडिंग के लिए सुरक्षित नहीं है, खासकर बारिश के मौसम में यहां लैंडिंग और भी खतरनाक है। मोहन रंगनाथन ने कहा कि मंगलौर विमान हादसे के बाद मैंने यह चेतावनी दी थी, जिस पर ध्यान नहीं दिया गया।
  • हादसे में पायलट दीपक वसंत साठे और को – पायलट समेत 21 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है और 127 लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

  • राहत काम के लिए फिलहाल 3 राहत उड़ाने एयर इंडिया की तरफ से जारी की गयी है।
  • केरल: केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी.मुरलीधरन ने कोझिकोड एयरपोर्ट का दौरा किया .

  • इस दुखद घटना के बाद दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास का कार्यालय, विमान हादसे के संबंध में जानकारी मुहैया कराने और उन लोगों की मदद के लिए शनिवार (8 अगस्त) को भी खुला रहेगा, खासकर जिन्हें केरल जाने के लिए सहायता की ज़रुरत है।
  • कल कोझिकोड में हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की क्रैश लैंडिंग को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DG), नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण(AAI) और एयर नेविगेशन सेवा के सदस्य आज दिल्ली में बैठक करेंगे।

  • जांच के लिए जायेगा ये सामान .

क्या होता है टेबल टॉप रनवे ?

टेबलटॉप रनवे वो रनवे होता है तो पहाड़ी क्षेत्र में बनाये जाते है क्युकी वहां पहाड़ी होती है। यह रनवे आम एयरपोर्ट के रनवे से काफी छोटे होते हैं. इस तरह के रनवे पर प्लेन उतराने वाले पायलट खास तरह से प्रशिक्षित यानी की (Trained) होते हैं. क्योंकि इन रनवे के दोनों तरफ या एक तरफ गहरी खाई होती है, जिससे यहां हादसे की आशंका काफी ज्यादा रहती है. बारिश और धुंध के मौसम में ऐसे रनवे पर दुर्घटनाओं की संभावना काफी ज्यादा हो जाती है.

LIVE UPDATES: 

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram