Hindi Newsportal

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों की हुई मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, एक जवान और आर्मी डॉग हुए शहीद

फाइल इमेज
0 493
जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों की हुई मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, एक जवान और आर्मी डॉग हुए शहीद

 

आज यानी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। जबकि एक जवान और भारतीय सेना का लेब्रोडोर डॉग ‘केंट’  इस मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं। केंट, 21 आर्मी डॉग यूनिट की छह वर्षीय मादा लैब्राडोर है। जिसने जम्मू-कश्मीर में चल रहे राजौरी मुठभेड़ ऑपरेशन के दौरान अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी। केंट भाग रहे आतंकवादियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रही थी। यह भारी गोलीबारी की चपेट में आ गई। जिसकी वजह से वह नीचे गिर गया और उसे बचाया नहीं जा सका।

जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि राजौरी जिले के नरला इलाके में एक आतंकवादी मारा गया। इसके अलावा मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। इस मुठभेड़ में पुलिस एसपीओ समेत तीन अन्य घायल भी हो गए। पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए।