Hindi Newsportal

राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, बस और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, 11 की मौत, 20 गंभीर रूप से घायल

0 539
राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, बस और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, 11 की मौत, 20 गंभीर रूप से घायल

राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां सुबह-सुबह एक ट्रक की टक्कर एक खड़ी बस से हो गयी, जिससे बस में सवार 11 लोगों की मौके पर मौत हो गयी वहीं 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। बस में सवार यात्री गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रहे थे।

 

 

इस घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा आए श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर की टक्कर में 11 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। पुलिस-प्रशासन मौके पर है एवं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं। ईश्वर सभी घायलों को जल्द स्वस्थ करें।

यात्रियों से भरी बस गुजरात से मथुरा की तरफ जा रही थी। जयपुर-आगरा हाइवे पर नदबई थाना इलाके में जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर हन्तरा पुल पर बस खराब हो गई। ड्राइवर ने बस को खड़ा किया और ठीक करने की कोशिश करने लगा। तभी पीछे से आए ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। मरने वालों में 5 पुरूष और 6 महिला शामिल हैं। सभी मृतक गुजरात के भावनगर के रहने वाले हैं।