Hindi Newsportal

जम्मू-कश्मीर में 2 पाकिस्तानी समेत लश्कर-ए-तैयब के 3 आतंकवादी ढेर

Pic Source: ANI

0 461

श्रीनगर: कुपवाड़ा जिले के चकतारस कंदी इलाके में मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षा बलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया.

 

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों की गतिविधियों को खत्म करने की धर-पकड़ जारी है. कुपवाड़ा जिले में भारतीय सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में भारतीय सैनिकों ने लश्कर-ए-तैयब के 2 आतंकवादी को ढेर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से एक आतंकवादी पाकिस्तानी है, जिसकी पहचान तुफैल के रूप में हुई है.

 

IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि, आतंकवदियों के चकतारस कंदी इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वहां कि घेराबंदी कर एनकाउंटर शुरू किया गया. इसमें दो आतंकी को मार गिराया गया. जिसमे से एक आतंकी लाहौर का रहने वाला था. हमने उसके पास से AK-47 और 5 मैगजीन बरामद की. वहीं दूसरा एनकाउंटर कुपवाड़ा में हुआ जहां 2 LeT के आतंकियों को मार गिराया गया. हमें 2 AK-56 समेत कई सामान मिले.

जम्मू-कश्मीर में बीते 12 घंटे में सुरक्षा बलों के साथ आतंकियों की यह दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले सोमवार शाम उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक अन्य पाकिस्तानी आतंकी को सुरक्षा बलों ने ढेर किया था. जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए 2 पाकिस्तानी व 1 स्थानीय आतंकी मौके से भाग निकले में कामयाब रहे.