Hindi Newsportal

छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, अब तक 13 नक्सली हुए ढेर

इमेज सोर्स: सोशल मीडिया
0 1,229
छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, अब तक 13 नक्सली हुए ढेर

 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बालों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ मंगलवार की सुबह से ही जारी है। सुरक्षा बलों ने अब तक 13 नक्सलियों को मार गिराया है, इनमें 11 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन। खबर है की कल सुबह मुठभेड़ के बाद से कोबरा 210 बटालियन व डीआरजी के जवान मुठभेड़ वाले इलाके में मौजूद है।

गौरतलब है कि यह मुठभेड़ मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम लेंडा गांव के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी। नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच यह मुठभेड़ आठ घंटे से अधिक समय तक चली।

बीती शाम बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बताया, “मंगलवार जिला बीजापुर के थाना गंगालूर अंतर्गत नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर DRG, CRPF और कोबरा के जवानों की टीम रवाना की गई थी। कई बार मुठभेड़ हुई, बीती मंगलवार शाम तक कुल 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं”

आज सुबह से जवानों की सर्चिंग और तेज हो गई है। जवानों को उस जंगल में कल मुठभेड़ में घायल व अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की भी खबर है लिहाजा मारे गए नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है।