Hindi Newsportal

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा

New Delhi: Congress leader Ghulam Nabi Azad talks to media at an all-party meeting ahead of the budget session at Parliament House in New Delhi on Monday.PTI Photo by Manvender Vashist(PTI1_30_2017_000129B)
0 445

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे एक पत्र में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता समेत कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.

 

आजाद ने सोनिया गांधी को लिखे अपने त्याग पत्र में लिखा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत के लिए जो सही है उसके लिए लड़ने के लिए एआईसीसी चलाने वाली पार्टी के संरक्षण में इच्छाशक्ति और क्षमता दोनों खो दी है.”

 

आजाद ने अपने पांच पन्नों के त्याग पत्र में लिखा, “बड़े अफसोस और बेहद भावुक दिल के साथ मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अपना आधा सदी पुराना नाता तोड़ने का फैसला किया है.”

कांग्रेस पार्टी से यह नवीनतम हाई-प्रोफाइल निकास कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव टालने के बाद आया है. आजाद का इस्तीफा पार्टी से वरिष्ठ नेताओं के बाहर निकलने की एक श्रृंखला के बाद है, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, जयवीर शेरगिल, जितिन प्रसाद, अन्य शामिल हैं.

 

यह घटनाक्रम आजाद के जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के कुछ ही हफ्तों बाद आया है, जब उन्हें नियुक्ति दी गई थी. सूत्रों के मुताबिक, आजाद ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अभियान समिति के अध्यक्ष का पद संभालने से इनकार कर दिया था और जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद देते हुए कांग्रेस नेतृत्व को इस बारे में अवगत कराया था.