Hindi Newsportal

गुरूग्राम में कोरोना संक्रमित होम क्वारंटाइन मरीजों के पड़ोस में रह रहे लोगों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी

File image
0 749

होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए दिशा-निर्देश जारी करने के बाद अब गुरूग्राम जिला प्रशासन ने इस कड़ी में होम आइसोलेशन के पड़ोसी को जागरूक करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं ताकि वह सावधानियां बरतते हुए अपने परिवार तथा अन्य परिचितों को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव रखने के बारे में सचेत कर सके।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के हवाले से उपायुक्त ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति की बिल्डिंग में या पड़ोस में किसी को कोरोना संक्रमण हो जाता है और उसे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जाती है।

ऐसे में उस मरीज के पड़ोसियों को घबराने या भयभीत होने की आवश्यकता नही है बल्कि कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना एक बिमारी है जो किसी को भी हो सकती है, इसलिए बचाव के उपाय अपनाते हुए अपने बीमार पड़ोसी को भी हौंसला दें ताकि वह जल्दी रिकवर हो सके।

उन्होंने कहा कि यदि बिल्डिंग में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज है तो बिल्डिंग के काॅमन एरियाज जैसे लिफट या सीढ़ियां प्रतिदिन दो बार एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन से सैनिटाइज की जानी चाहिए।

ALSO READ: गुरूग्राम में रबी फसल की खरीद के लिए किसानों को किया गया रु 234.16 करोड की राशि का ऑनलाइन भुगतान

अक्सर छुए जाने वाली (टच प्वाइंट) जगह जैसे सीढ़ियों की रेलिंग या लिफट के बटन इत्यादि पर खास ध्यान दें और उन्हें सीधे छूने की बजाय रूमाल या नेपकिन,टिश्यू पेपर इत्यादि का उपयोग करें। जब तक मरीज ठीक ना हो तब तक उसकी मदद करें और उसकी जरूरत का सामान जैसे दवाइयां , राशन , सब्जी इत्यादि उसके घर के दरवाजे के बाहर रख दें। पैसे का लेन-देन डिजिटल पैमेंट द्वारा या मरीज के ठीक होने के बाद ही करें।

पड़ोस में कोई होम आइसोलेशन में है, तो समय समय पर उससे फोन पर बात करते रहें और उसका मनोबल बढ़ाते रहें। साथ ही, मरीज के परिवार की हर संभव सहायता करें। उन्होंने कहा कि हर समय मरीज से उचित दूरी बना कर रखें । खासतौर पर बच्चे, बुजुर्ग, और गर्भवती महिलाओं को दूर रखें।

उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई बिमारी से है , बीमार से नही। मरीज या उसके परिवार को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना पहुचाएं। किसी भी तरह की सहायता के लिए जिला प्रशासन की कोरोना हेल्पलाइन सेवा-1950 पर काॅल करें।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram