Hindi Newsportal

गुजरात टाइटन्स ने किया जीत का आगाज़, चेन्नई को 5 विकेट से हराया

0 180

IPL16 GT vs CSK: देश की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल की शुरुआत आज से हो गई है. IPL16 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई पर शानदार जीत दर्ज कर इस साल के खेल का आगाज़ कर दिया है. गुजरात ने चेन्नई पर पांच विकेट से जीत दर्ज की.

 

गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने गुजरात के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने कुल 50 गेंदों का सामना करते हुए 184.00 की स्ट्राइक रेट से 92 रन सर्वाधिक अर्द्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा मोईन अली ने 17 गेंदों में 23 और शिवव दुबे ने 19 रन की प्रमुख पारी खेली.

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने इस रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में 5 बॉल शेष रहते हुए जीत दर्ज की. गुजरात टाइटन्स की इस शानदार जीत में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का अहम योगदान रहा. शुभमन गिल ने टीम को संभाले रखा और 36 गेंद में 63 रन की बेशकीमती अर्द्धशतकीय पारी खेली. चेन्नई द्वारा मिले 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने इसे पांच विकेट के नुकसान पर 19.2 ओवर में आसानी से प्राप्त कर लिया. वहीं ऋद्धिमान साहा ने 25, साई सुदर्शन ने 22 और विजय शंकर ने 27 रन का प्रमुख योगदान दिया. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था.