Hindi Newsportal

गाजीपुर में बड़ा हादसा, मिनी बस पर गिरा हाई टेंशन तार लगी आग, कई लोगों की हुई मौत

0 646
गाजीपुर में बड़ा हादसा, मिनी बस पर गिरा हाई टेंशन तार लगी आग, कई लोगों की हुई मौत

 

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बड़े हादसे की खबर हैं। शहर के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के पास एक मिनी बस पर 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार को छू जाने से आग लग गई। इस दौरान कई लोगों के हादसे की चपेट में आ गए। मौके पर जिले के डीएम और एशपी समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं। अधिकारीयों द्वारा अब तक छह लोगों के मरने की जानकारी दी जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस मऊ के कोपागंज से बरात लेकर मरदह के महाहर धाम पर आ रही थी। इस दौरान कच्चे रास्ते से आ रही थी बस के साथ हादसा हो गया। बस में 35 से अधिक लोग सवार थे। अधिकारियों को राहत औऱ बचाव कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया है। झुलसे लोगों को अस्पतालों में भेजा जा रहा है।

Update

गाजीपुर बस हादसे पर मऊ के SP इलामारन जी ने बताया, “… कुछ लोग बस से शादी समारोह में शामिल होने के लिए गाजीपुर जा रहे थे… उसमें अचानक आग लग गई… जिसमें काफी लोग झुलस गए… दो घायलों का इलाज जारी है… ”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए और मुफ्त इलाज प्रदान करने का निर्देश दिया:

गाजीपुर बस दुर्घटना पर गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने बताया, “…हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस में आगजनी हो गई। मौके पर 5 लोगों की मृत्यु हो गई। 5 लोग गंभीर हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है… .