Hindi Newsportal

गरीबी मिटाने में नाकाम रही कांग्रेस: झारखंड रैली में बोले अमित शाह

File Image
0 1,190

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए, भाजपा प्रमुख अमित शाह ने शनिवार को कहा कि राहुल बाबा हर दो महीने में छुट्टी पर चले जाते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 20 वर्षों में कभी छुट्टी नहीं ली.

झारखंड के पलामू में एक रैली को संबोधित करते हुए, भाजपा प्रमुख ने कहा, “इन 20 वर्षों में, उन्होंने कभी एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली. लेकिन ये महामिलावत के नेता … खासकर राहुल बाबा हर दो महीने में छुट्टी पर चले जाते हैं. सारे सांसद चिंतित है, उनकी मां भी चिंतित है, फिर भी नरेंद्र मोदी जी दिन के 24 घंटों में से 18 घंटे अथक मेहनत करते हैं.”

उन्होंने कांग्रेस पार्टी को गरीबी के मुद्दे पर भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं की पीढ़ियां गरीबी मिटाने में विफल रही हैं.

कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए शाह ने कहा,“कांग्रेस गरीबी उन्मूलन की बात करती है. पिछली पाँच पीढ़ियों से कांग्रेस यही कह रही है. जवाहरलाल नेहरू ने कहा था गरीबी हटाओ, इंदिरा गांधी ने कहा था गरीबी हटाओ, राजीव गांधी ने भी कहा था गरीबी हटाओ, संजय गांधी ने भी कहा था गरीबी हटाओ, सोनिया गांधी ने भी कहा था गरीबी हटाओ, लेकिन गरीबी नहीं हटाई जा सकी. केवल मोदी जी ने इस ओर ठोस कदम उठाए हैं और 2022 तक देश के हर घर में बिजली, शौचालय, गैस सिलेंडर और पीने का पानी उपलब्ध कराने का फैसला किया है.”

शाह ने महागठबंधन के सभी नेताओं पर भी निशाना साधाते हुए कहा कि अखिलेश यादव, मायावती, चंद्रबाबू नायडू बारी-बारी से एक ठोस चेहरे के अभाव में महागठबंधन की सरकार के प्रधानमंत्री बनेंगे.

ALSO READ: वह मोदी के कुर्ते का नाप कैसे जानती हैं: राज बब्बर ने ममता पर कसा तंज

शाह पूर्वी राज्य में दो अन्य रैलियों को भी संबोधित करेंगे.