Hindi Newsportal

क्या पानी से भरे ICU वार्ड की ये तस्वीर बिहार की है ? जानें सच

0 830

कोरोना संक्रमण के बीच सोशल मीडिया पर एक हॉस्पिटल के उस वार्ड कि तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमे बारिश के पानी से हॉस्पिटल का वार्ड जलमग्न हो गया है। फोटो में दावा किया गया है कि फोटो बिहार कि राजधानी पटना के एक अस्पताल कि है।

फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है – कोरोना के दौरान बिहार सरकार द्वारा लांच किया गया स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल, इलाज होगा स्विमिंग पूल के बीच। आपको बता दे कि इस पोस्ट को एक लोकल नेता ने भी शेयर किया था।

Smart City Hospital Launched By Bihar Government During Covid-19 .Treatment under swimming pool .

Nishant Mohit यांनी वर पोस्ट केले सोमवार, १३ जुलै, २०२०

ऐसे ही कुछ पोस्ट आप यहाँ और यहाँ देख सकते है।

फैक्ट चेक –

हमने इस खबर का फैक्ट चेक किया और पाया कि ये खबर गलत है।

जब हमने इस पोस्ट को रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से सर्च किया तो हमे 30 जून 2018 का हिंदुस्तान टाइम्स का एक आर्टिकल मिला जिसमे यही पोस्ट था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े : क्या बिहार का सत्तरघाट ब्रिज उदघाटन के केवल एक महीने के बाद टूटा?- जानें सच

आर्टिकल से हमे पता चला कि ये तस्वीर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) कि है जहाँ पटना की भारी बारिश के बाद हॉस्पिटल के जनरल और ICU वार्ड में पानी भर गया था।

हालांकि हमे 5 जून 2020 की ABP न्यूज़ की भी एक रिपोर्ट मिली जिसमे बताया गया था कि कैसे भारी बारिश के बाद नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पानी भर गया।

इसीलिए हम ये दावा कर सकते है कि तस्वीर पुरानी है और गलत दावे कर लोगों को भ्रमित कर रही है।

यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 88268 00707 पर व्हाट्सएप करें।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram