Hindi Newsportal

कोविड-19 को लेकर गुरुग्राम में करवाया जाएगा डोर टू डोर सर्वे

NM photo by Prashant Tamta (file image)
0 904

सर्वे को लेकर गुरुग्राम जिला में नियुक्त मॉनिटरिंग अधिकारी एसीएस वी एस कुंडू ने ली जोनल अधिकारियों की बैठक जिसमे उपायुक्त अमित खत्री भी उपस्थित रहे।

– सर्वे के लिए 3 स्तर पर लगाई जाएंगी टीमें। जोनल अधिकारी, उनके नीचे सेक्टर ऑफिसर काम करेंगे और उनके नीचे धरातल पर यूनिट टीमें काम करेंगी।

– कुंडू ने जोनल अधिकारियों से कहा, सर्वे के दौरान सर्वप्रथम आपका स्वास्थ्य तथा आपकी अधीन काम करने वाले अमले का स्वास्थ्य ठीक रखना अहम, ध्यान रखें।

– सर्वे करते समय एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें, फेस मास्क पहने और अपने चेहरे, नाक, आँख आदि को ना छुए, इसे स्वयं आदत बनाये और अपने अधीनस्थ अमले को भी इसके बारे में समझाएं। बार-बार अपने हाथ धोते रहें और ध्यान दें कि चेहरे पर हाथ लगाने से पहले अपने हाथ को सैनिटाइज करें या धो लें।

– सर्वे करने वाली यूनिटों को समझाएं कि वे सर्वे के दौरान किसी वस्तु को ना छुए। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि डोर बेल भी बजानी हो तो पेन आदि का प्रयोग करें और उसे सैनिटाइज करते रहे।

– सर्वे करते समय एक दूसरे से नजदीकी से बात ना करें, दूरी रख कर बात करें।

– सर्वे करने वाले अमले की ट्रेनिंग करवाएं और उनका सही ढंग से मार्गदर्शन करें, उसमें भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।

– सर्वे में गरीबों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।

ALSO READ: क्या है हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन? क्यों हो रही हैं दुनियाभर इसकी मांग?

– किसी व्यक्ति में फ्लू , बुखार या सांस लेने में दिक्कत के लक्षण नजर आएं तो रिपोर्ट करें ताकि उसका ख्याल रखा जा सके।

– कुंडू ने कहा, स्थानीय स्तर पर मौजीज़ व्यक्तियों का सहयोग ले सकते हैं।

– कहीं भी असामान्य स्थिति दिखाई दे, उसकी सूचना उपायुक्त को जरूर दें।

– उपायुक्त अमित खत्री ने भी सर्वे में स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं को प्राथमिकता देंने की हिदायत दी।

– खत्री ने कहा कि डोर टू डोर सर्वे में कहीं किसी व्यक्ति को बुखार या खांसी आदि के लक्षण हो, कहीं कोई व्यक्ति बाहर से आया हो या किसी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में आया हो आदि के बारे में पड़ताल की जाएगी।

– उन्होंने कहा कि इस कार्य में शहरी क्षेत्र में नगर निगम अथवा नगर पालिका पार्षदों का सहयोग लिया जाएगा और ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच, पंच, पंचायत समितियों, जिला परिषद सदस्य का सहयोग लिया जाएगा।

– सर्वे में टीमों द्वारा खाने की आवश्यकताओ के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी ।

– बैठक में उपायुक्त श्री अमित खत्री के अलावा, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त महावीर प्रसाद व अमरदीप जैन, संयुक्त आयुक्त गौरव अंतिल व संजीव सिंगला, निगम के राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, हेलीमंडी नगर पालिका के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram