Hindi Newsportal

कैप्टन कूल बने IPL में 200 मैच खेलने वाले पहले प्लेयर, CSK के लिए पूरे किए 4 हजार रन

Image Credits - Twitter/ CSK
0 619

कैप्शन कूल यानी की माही क्रिकेट जगत में आये दिन एक नए रिकॉर्ड सेट करते रहते है।अब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दे धोनी ने दुबई के शेख जाएद स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जारी इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 37वें मैच में यह कामयाबी हासिल कर अपने नाम की है।

ख़ास बात ये है कि धोनी ने इस मैच में 28 रन की पारी खेली। उन्‍होंने 28 गेंदों पर खेली गई अपनी इस पारी में 2 चौके लगाए जिसके बाद सैमसन ने उन्‍हें रन आउट किया।

इस उपलब्धि के बाद क्या कहा माही ने।

कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी ने आईपीएल में अपने 200 मैच खेलने की उपलब्धि पर टॉस के दौरान कहा, ” आप इसके बारे में बात करते हैं, लेकिन मैं ही जानता हूं कि मैंने इसे कैसे हासिल किया है. यह एक अच्छा अहसास है, लेकिन साथ ही यह एक नंबर है। मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं कि बिना किसी चोट के मैं इतने लंबे समय से खेल रहा हूं.”

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए माही ने 4 हजार रन भी किये पूरे।

200 मैचों के क्लब में पहुंचने के साथ धोनी ने इस मैच में चेन्‍नई के लिए अपने 4 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इससे पहले 199 मैचों में 4568 रन बनाए है।

ये भी जानें।

  • धोनी ने बतौर कप्तान आईपीएल में अब तक 184 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 107 मैच जीते हैं जबकि 75 हारे और एक का कोई परिणाम नहीं निकला है।
  • वह आईपीएल में 100 से अधिक मैच जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं।
  • चेन्नई सुपर किंग्स के दो साल के लिए निलंबित रहने के दौरान धोनी ने दो सीजन तक राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स टीम की भी कप्तानी की थी।
  • धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को अब तक तीन बार 2010, 2011 और 2018 में चैंपियन बनाया है।
  • धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इस साल 15 अगस्त को धोनी ने संन्यास की घोषणा की थी लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में खेलते रहेंगे।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram