Hindi Newsportal

कांग्रेस ने ओड़िशा विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र

0 998

कांग्रेस पार्टी ने रविवार को आगामी ओडिशा विधानसभा चुनावों के लिए भुवनेश्वर में अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने सरकारी नौकरियों, संसद और विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने, फसलों पर लिए गए 2 लाख रूपये तक की क़र्ज़ माफ़ी जैसे कई वादे किए हैं.

किसानों, युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों और दलितों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, ‘योर वॉयस योर चॉइस’ नाम के 32-पृष्ठ के दस्तावेज में एआईसीसी द्वारा घोषित न्याय योजना के तहत प्रत्येक पांच करोड़ गरीब परिवारों को 72,000 रुपये देने का वादा किया गया था. यानी गरीबों को छह हजार रुपये आय की गारंटी दी गई है.

कांग्रेस ने यह घोषणा भी की है की परिवार के युवकों को सरकारी या आसपास के क्षेत्रों में रोज़गार भी मोहैया कराया जाएगा. यदि नौकरी की सुविधा युवकों को नहीं मिलती है तो ऐसे में बेरोजगार भत्ते के रूप में उन्हें हर महीने तीन हज़ार रूपये दिए जाएंगे. इसके अलावा किसानों के लिए बिजली का बिल माफ़ किया जाएगा. इसके साथ ही तीन साल तक किसानों को हर साल विशेष रूप से 10 हजार रुपये दिए जाएंगे.

घोषणापत्र में विधवा महिलाओं के लिए दो हज़ार रूपये की मासिक पेंशन और 80 साल से ऊपर की उम्र वाली वृद्ध महिलाओं के लिए भी दो हज़ार रूपये की मासिक पेंशन दी जाएगी.

ओडिशा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने ‘अब होगा न्याय’ के हैशटैग के साथ ट्वीट करते हुए कहा कि महीनों की कड़ी मेहनत, परामर्श और बातचीत के बाद कांग्रेस ओडिशा के लिए अपना घोषणापत्र प्रस्तुत करती है.

ALSO READ: भाजपा देशभक्त है तो करे राजीव, इंदिरा का सम्मान: प्रियंका गांधी

कांग्रेस का घोषणापत्र आदिवासियों और दलितों के उत्थान के अलावा बेरोजगारी, कृषि संकट, महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को हल करने के लिए ठोस कदम उठाने का वादा करता है.

ओडिशा में कुल 147 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर लोकसभा 2019 चुनावों के साथ ही चुनाव कराए जाएंगे और नतीजे 23 मई को ही आएंगे.