Hindi Newsportal

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह पर लगाए गंभीर आरोप, कहा ‘हज़ारों करोड़ का किया घपला’

0 773

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह पर लगाए गंभीर आरोप, कहा ‘हज़ारों करोड़ का किया घपला’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यानी बुधवार को एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अडानी समूह पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता व वायनाड सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेस वार्ता में अडानी समूह पर गंभीर आरोप लगाए। राहुल गांधी ने घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि अडानी समूह ने 20 हज़ार करोड़ का नहीं बल्कि 32 हज़ार करोड़ का घपला किया है।

 

प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी कहा कि, “पहले हमने 20 हजार करोड़ की बात की थी और सवाल पूछा था कि पैसा किसका है और कहां से आया है। अब पता चलता है कि 20 हजार करोड़ का आंकड़ा गलत था उसमें 12 हजार करोड़ और जुड़ गए हैं और कुल आंकड़ा 32 हजार करोड़ हो गया है। अडानी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक वह हिंदूस्तान पहुंचता है उसके दाम दोगुना हो जाता है। ऐसे लगभग 12 हजार करोड़ रुपए अडानी ने हिंदूस्तान की जनता के जेब से निकाला है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अडानी और कोयले की रहस्यमयी कीमतों में वृद्धि’ पर एक मीडिया रिपोर्ट दिखाई। राहुल ने कहा, “अडानी जी जो चाहते हैं उन्हें मिल जाता है। सब जानते हैं कि अडानी समूह ने भ्रष्टाचार किया है।

राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में बिजली की सब्सिडी दी गई, मध्य प्रदेश में सब्सिडी की तैयारी है।  बिजली का बिल बढ़ता जा रहा है। इसमें से आपकी जेब से 12 हजार करोड़ अडानी जी ने लिए। ये मैं नहीं फाइनेंशियल टाइम्स लंदन की रिपोर्ट कह रही है।’राहुल गांधी ने कहा-‘ ये स्टोरी आती है लेकिन हिंदुस्तान का मीडिया एक सवाल नहीं पूछ रहा है। किसी भी मीडिया चैनल को इसमें रुचि नहीं है।’ राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और इस पूरे मामले में सांठगांठ का आरोप लगाया।

दिल्ली में हो रही प्रेस वार्ता में अडानी के मुद्दे पर INDIA गठबंधन के एकजुट होने के बावजूद शरद पवार की अडानी से मुलाकात पर सवाल नहीं उठाए जाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मैंने शरद पवार से यह सवाल नहीं पूछा क्योंकि वे प्रधानमंत्री नहीं हैं। शरद पवार अडानी को नहीं बचा रहे हैं, PM मोदी बचा रहे हैं इसीलिए मैंने उनसे यह सवाल पूछा। अगर शरद पवार प्रधानमंत्री होते और अडानी को बचाते, तो मैं शरद पवार से यह सवाल पूछ रहा होता।