Hindi Newsportal

कनाडा में आठ जुलाई को खालिस्तानियों की ‘फ्रीडम रैली’ का आयोजन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

0 404

कनाडा में आठ जुलाई को खालिस्तानियों की ‘फ्रीडम रैली’ का आयोजन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले के बाद राजनीतिक माहौल गर्म है। बीते रविवार को खालिस्तानी आतंकी समूह सिख फॉर जस्टिस के कुछ लोगों ने दूतावास पर आगजनी की थी। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। खालिस्तानी समर्थक समूह द्वारा आए दिन भारत के खिलाफ कई देशों में इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं।

बता दें कि सिख फॉर जस्टिस के लोगों द्वारा कनाडा में 8 जुलाई को 12.30 बजे एक रैली के आयोजन का ऐलान किया गया है। इस रैली को खालिस्तान फ्रीडम रैली का नाम दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रैली ग्रेट पंजाब बिजनेस सेंटर से आरंभ होकर भारतीय दूतावास तक जाएगी।

इस रैली का एक पोस्टर भी सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। पोस्टर में खालिस्तानी समर्थक आतंकी हरदीप सिंह को शहीद बताया गया है। इस पोस्टर में भारतीय राजनयिकों को हत्यारा बताते हुए दो फोन नंबर भी दिए गए हैं।

बताते चलें कि सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख द्वारा बीते 30 जून को एक वीडियो जारी कर अमेरिका, कनाडा और इंग्लैंड सहित किया अन्य देशों में स्थित भारतीय दूतावासों के बाहर प्रदर्शन करने की बात कही गई थी।

गौर करने वाली बात है कि इससे पहले भी मार्च महीने में खालिस्तानी समर्थक एक आतंकी समूह द्वारा सैन फ्रैंसिस्को स्थित भारतीय दूतावास पर हमला किया गया था। इस हमले के बाद भी इस आतंकी समूह की आलोचना हुई थी। इस हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।