Hindi Newsportal

शरद पवार और अजीत पवार गुट की अहम बैठक, EC पहुंची NCP की जंग

0 572

मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में उथल पुथल तेज हो गई है. NCP में आई दरार के बाद महाराष्ट्र की सियासत में आज का दिन बेहद अहम साबित होने वाला है. क्योंकि शरद पवार और अजीत पवार, दोनों के गुट ने अपनी ताकत दिखाने के लिए आज बैठक बुलाई है.

 

इसी बीच अजीत पवार द्वारा बुलाई गई NCP नेताओं की बैठक से पहले महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के समर्थकों ने मुंबई में उनके देवगिरी बंगले पर उनसे मुलाकात की.

 

बता दें कि, एनसीपी के शरद पवार गुट की तरफ से पार्टी के चीफ व्हिप जितेंद्र आह्वाड ने सभी विधायकों को आज की मीटिंग में शामिल होने के लिए आदेश निकाला है. इस बीच शरद पवार के घर सिल्वर ओक पर उनके समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है कि 83 साल का योद्धा अकेला निकला है.

 

वहीं अजीत पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के 53 में से 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. राज्यपाल को लिखी चिट्ठी में 40 से ज्यादा विधायकों के समर्थन और उनके साइन की बात कही गई है. वहीं कई विधायकों का आरोप है कि उन्होंने उद्देश्य जाने बिना अनजाने में चिट्ठी पर अपने साइन कर दिए.