Hindi Newsportal

ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाएगा अडानी ग्रुप

0 195

अहमदाबाद: ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद अडानी ग्रुप की ओर से बड़ा फैसला सामने आया है. अरबपति गौतम अडानी ने रविवार को ओडिशा ट्रेन हादसे में माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त स्कूली शिक्षा देने की पेशकश की.

 

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘हमने तय किया है कि इस हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा.’

 

उन्होंने कहा कि ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की खबर से वह बहुत व्यथित हैं. उन्होंने आगे लिखा, “पीड़ितों और उनके परिवारों को शक्ति प्रदान करना और बच्चों को बेहतर कल देना हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है.”

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार रात हुए इस रेल हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई और 1,000 से अधिक लोग घायल हो गए.

 

दुर्घटना में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी बालासोर जिले के बहानगा बाजार स्टेशन पर तीन अलग-अलग पटरियों पर हुई. घातक दुर्घटना में इन दो यात्री ट्रेनों के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए और गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए.

 

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)