Hindi Newsportal

एनसीपी नेता शरद पवार को जान से मारने की मिली धमकी, सीएम एकनाथ शिंदे ने दिए जांच के आदेश

फाइल इमेज
0 665
एनसीपी नेता शरद पवार को जान से मारने की मिली धमकी, सीएम एकनाथ शिंदे ने दिए जांच के आदेश

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी है। एनसीपी नेता शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिली। यह धमकी एक वेबसाइट के माध्यम से दी गयी है। पवार की बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने पुलिस से मदद और न्याय की गुहार लगाई है। वह मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने भी पहुंचीं।

उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने कहा कि शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर संदेश आया है। उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही संदेश आए हैं। मैं यहां न्याय मांगने आई हूं। मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति हो रही है, वो रुकनी चाहिए।

इस मामले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति की एक उच्च परंपरा रही है। हमारी राजनीतिक स्तर पर मतभेद हैं, लेकिन विचारों में मतभेद नहीं हैं। किसी भी नेता को धमकी देना या सोशल मीडिया पर खुद को अभिव्यक्त करते हुए शिष्टता की सीमा को पार करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में पुलिस निश्चित रूप से कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी।

वहीं इस मामले पर अपनी प्रतक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के सीएम एक नाथ शिंदे ने कहा कि वरिष्ठ नेता शरद पवार को ट्विटर पर मिली धमकी को सरकार ने गंभीरता से लिया है और मैंने व्यक्तिगत रूप से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की है और जांच के निर्देश दिए हैं। शरद पवार एक वरिष्ठ नेता हैं और हम सभी उनका सम्मान करते हैं। उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। जरूरत पड़ने पर पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।