Hindi Newsportal

एग्जिट पोल के बाद डिनर पर एनडीए नेताओं से मिलेंगे अमित शाह

File Image
0 946

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार रात को सभी एनडीए नेताओं के लिए भोजन का आयोजन किया है, जिस दौरान वे एग्जिट पोल के नतीजों पर भी बात कर सकते हैं.

19 मई को 2019 लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान समाप्त होने के बाद हुए एग्जिट पोल्स के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए 300 से ज़्यादा सीटें जीतकर केंद्र में सरकार बनाएगी. एग्जिट पोल्स के इन आंकड़ों से भाजपा जितनी खुश है उतनी ही अपने अपने अपेक्षित आंकड़ें को छू लेने को लेकर संतुष्ट भी.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 17 मई को चुनाव प्रचार ख़तम होने के बाद पार्टी की आखिरी प्रेस कांफेरेंस में विश्वास जताया था कि एनडीए सरकार इस बार 300 से ज़्यादा सीटें जीतेगी.

अब जब उनके भरोसे को एग्जिट पोल का समर्थन मिला है, तो सरकार बनाने की संभावनाओं पर बात करने के लिए उन्होंने सभी एनडीए नेताओं के लिए मंगलवार रात को डिनर का आयोजन किया है. हालांकि इस अनौपचारिक मीटिंग के पीछे का उद्देश्य अभी साफ़ नहीं हो पाया है.

ALSO READ: ओपी राजभर पर चुनावों के बाद गिरी बिजली, मंत्री पद से बर्खास्त

बता दें कि 19 मई को मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल्स के नतीजे आये थे, जिनके मुताबिक भाजपा की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को 300 से अधिक सीटों पर जीत मिलेगी, वहीँ कांग्रेस को 96 से 107 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

2019 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन 2014 के मुकाबले काफी बेहतर माना गया है. 2014 में कांग्रेस को केवल 44 सीटों से संतोष करना पड़ा था.