Hindi Newsportal

उपचुनाव में नवनिर्वाचित मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने संसद में ली शपथ, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिलाई शपथ

0 343

उपचुनाव में नवनिर्वाचित मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने संसद में ली शपथ, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिलाई शपथ

 

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव को भारी मतों से जीत मिली है। मैनपुरी सांसद चुने जाने के बाद आज यानी सोमवार को सांसद डिंपल यादव ने लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली। उन्हें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शपथ दिलाई । मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद समाजवादी पार्टी से डिंपल यादव, यादव परिवार की एक मात्र लोकसभा में सांसद होंगी।

इससे पहले मैनपुरी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार रहीं डिंपल यादव ने जीत दर्ज की थी. तब उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को करीब 2.88 लाख वोटों से हराया था. इस दौरान उन्होंने जसवंतनगर से शिवपाल यादव और 2019 में लोकसभा चुनाव में नेताजी के जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया. नेताजी ने करीब 94 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीता था. वहीं शिवपाल यादव के जसवंत नगर से उन्होंने 1.06 लाख की लीड़ ली. जबकि शिवपाल यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव में करीब 96 हजार के अंतर से चुनाव जीता था।