Hindi Newsportal

उज्जैन में “महाकाल लोक” बनकर तैयार, 11 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

0 281

उज्जैन: उज्जैन के महाकाल के कॉरिडोर की तैयारियां अब पूरी हो गई हैं. लंबे समय से इंतजार कर रहे “महाकाल लोक” के द्वारा बहुत जल्द सभी लोगों के लिए खुलने वाले है.

भगवान शिव से जुड़ी कथाओं, ज्ञान, भक्तिभाव और तन-मन शिवमय हो सके, इसके लिये ही बनाया गया है ‘महाकाल लोक’ जो अब पूरी तरह से तैयार है. महाकाल लोक का लोकार्पण 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. इस दिन शासन द्वारा यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर तरह की सुविधा और सुरक्षा के बंदोबस्त भी कर दिए गए हैं.

 

बता दें कि बनारस कॉरिडोर की तर्ज पर उज्जैन में भी इसी तरह का विकास करने का संकल्प मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा लिया गया था, जो कि अब पूरी हो गया है.

आइए जानते हैं कि महाकाल लोक में क्या कुछ है खास

 

  • 750 करोड़ की लागत से बने इस कॉरिडोर को बेहद खूबसूरत अंदाज में डिजाइन किया गया है.
  • महाकाल लोक में है महाकाल पथ जो करीब 900 मीटर लंबा है.
  • कॉरिडोर में 108 स्तंभ, 192 मूर्तियां, 53 म्यूरल्स हैं.
  • कॉरिडोर की दीवारों पर शिव पुराण में उल्लेखित कथाएं चित्रों के माध्यम से दर्शाई गई हैं.
  • कॉरिडोर में बनाई गई मूर्तियों के लिए कारिगर गुजरात, राजस्थान और उड़ीसा से बुलवाए गए हैं.
  • सबसे खास बात तो यह है कि इस कॉरिडोर में उन्हीं पत्थरों का इस्तमाल हुआ है जो राम मंदिर निर्माण में इस्तेमाल हो रहे हैं.