Hindi Newsportal

आज से बदल गया रेलवे रिजर्वेशन का नियम, इन नियमों का ध्यान में रख के बुक करे टिकट

File Image
0 565

अगर आप भारतीय रेल से टिकट बुक यानि रिजर्वेशन करके यात्रा करते हैं तो आपके लिए ये जानना बहुत ज़रूरी है कि भारतीय रेलवे ने ट्रेन के टिकट रिजर्वेशन से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। यात्रियों को अब रिजर्वेशन करते हुए इस बात का ध्यान रखना होगा।

क्या हैं नए नियम?

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने टिकट आरक्षण यानी रिजर्वेशन के नियम को बदल दिया है। नए नियमों के मुताबिक, अब ट्रेन में टिकट आरक्षण (Train ticket reservation) का दूसरा चार्ट स्टेशन से ट्रेन के छूटने से आधा घंटा यानि 30 मिनट पहले जारी किया जाएगा। यह ट्रेन में टिकट रिजर्वेशन का फाइनल चार्ट भी होगा।

पहले क्या था नियम।

दरअसल अभी तक भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार आरक्षण वाले टिकटों का चार्ट ट्रेन के स्टेशन से छूटने के चार घंटे पहले ही बन जाता था। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। भारतीय रेलवे ने ट्रेन के टिकट रिजर्वेशन से जुड़े इस नियम को बदल दिया है।

ये भी पढ़े : COVID-19 LIVE | बीतें 24 घंटों में 73,272 नए मामले और 926 मौतें दर्ज, कुल संक्रमित 70 लाख के करीब

बता दे कोविड काल से पहले लागू निर्देशों के अनुसार, ट्रेन प्रस्थान यानी (डिपार्चर/Departure) के तय समय से कम से कम 4 घंटे पहले पहला रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाता था। इसके बाद, दूसरे रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने तक PRS काउंटरों के साथ-साथ इंटरनेट के माध्यम से पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध सीटें बुक की जा सकती है। रेलगाड़ियों के प्रस्थान यानी (डिपार्चर/Departure) के पहले से तय समय से 5 मिनट से 30 मिनट पहले के बीच दूसरा रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाता था। किराया वापसी करने के नियमों के प्रावधानों के अनुसार, इस अवधि के दौरान बुक की गई टिकटों को रद्द करने की भी अनुमति दी गई थी।

स्पेशल ट्रेनों के लिए बना था यही अस्थाई नियम।

कोरोना वायरस महामारी के कारण बने हालातों के बीच जब सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया तो उसके साथ ही इन स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट आरक्षण के नियमों में भी अस्थाई बदलाव किया गया। रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के स्टेशन से चलने से दो घंटे पहले दूसरा आरक्षण चार्ट जारी करने का अस्थाई निर्णय लिया था। यह निर्णय भारतीय रेल द्वारा 11 मई 2020 को लिया गया था।

क्यों बदले टिकट रिजर्वेशन नियम?

स्टेशन से ट्रेन के छूटने के आधा घंटा पहले टिकट रिजर्वेशन का दूसरा चार्ट जारी करने का उद्देश्य पहले रिजर्वेशन चार्ट के बाद खाली रही सीटों पर ऑनलाइन या खिड़की टिकट के जरिए बुकिंग को बंद करना है। इससे उन लोगों को फायदा होगा, जिन्होंने पहले ही वेटिंग में टिकट बुक कर रखे हैं। नियमों में हुए इन बदलावों से वेटिंग में लिए जा चुके टिकटों को कंफर्म होने के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा।

नया नियम कबसे होगा लागू।

भारतीय रेलवे द्वारा नियमों में किया गया यह बदलाव 10 अक्टूबर यानि आज से लागू हो गया है। अब ट्रेनों में टिकट रिजर्वेशन का फाइनल चार्ट स्टेशन से ट्रेन के छूटने से सिर्फ 30 मिनट पहले जारी होने लगा है। इस चार्ट में जिसका नाम होगा उसकी कंफर्म होगी। इसका मतलब है कि इसी चार्ट के आधार पर ट्रेन में सीट कंफर्म मानी जाएगी। इस नियम से वेटिंग वाले टिकटों को कंफर्म होने के लिए करीब साढ़े तीन घंटे ज्यादा मिलेंगे।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram