Hindi Newsportal

आईपीएल 2024: KKR ने DC के खिलाफ दर्ज कराई इस सीजन की सबसे बड़ी जीत, लगाई हैटट्रिक, 106 रनों से हराकर दी करारी शिकस्त

इमेज सोर्स : सोशल मीडिया
0 760
आईपीएल 2024: KKR ने DC के खिलाफ दर्ज कराई इस सीजन की सबसे बड़ी जीत, लगाई हैटट्रिक, 106 रनों से हराकर दी करारी शिकस्त

 

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 16वां मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 272 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सुनील नरेन समेत केकेआर के लगभग हर किसी बल्लेबाज ने जमकर रन बनाए।

इसके जवाब में 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 17.2 ओवर में 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 106 रन से मैच हार गई। इसी हार के साथ यह दिल्ली की चार मैचों में तीसरी हार है।

वहीं, कोलकाता ने जीत की हैट्रिक लगाई है। टीम ने अब तक अपने सभी तीनों मुकाबले जीते हैं। इस जीत के साथ कोलकाता की टीम छह अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली की टीम नौवें स्थान पर पहुंच गई है। उसके दो अंक हैं। कोलकाता को अगला मैच आठ अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई में खेलना है। वहीं, दिल्ली की टीम अपना अगला मैच सात अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में खेलेगी।

बता दें कि इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देखी जा सकती है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में आईपीएल का पहला मुकाबला देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्तजे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद।

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।