Hindi Newsportal

आंध्र प्रदेश: टला बड़ा ट्रेन हादसा, बेपटरी हुई मालगाड़ी, कई ट्रेनें रद्द

0 320
आंध्र प्रदेश: टला बड़ा ट्रेन हादसा, बेपटरी हुई मालगाड़ी, कई ट्रेनें रद्द 

 

आंध्र प्रदेश के अंकापल्ली में एक बड़ा ट्रेन हादसा होते होते टल गया है। यहां कोयला लेकर जा रही एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इस हादसे के बाद रूट पर जा रही कई गाड़ियों को कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ गाड़ियों को रीशेड्यूल भी किया गया है। हालांकि, इस दौरान किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

साउथ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि थडी से अंकापल्ली रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण इस रूट पर चलने वाली कई दूसरी गाड़ियों को कैंसिल किया गया है। इसके अलावा एक दूसरी गाड़ी को भी रीशेड्यूल किया गया है।

  • गाड़ी संख्या – 17240 – विशाखापत्तनम से गुंटूर – 14 जून, 2023 को कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या – 17239 – गुंटूर से विशाखापत्तनम – 15 जून, 2023 को कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या – 12805 – विशाखापत्तनम से लिंगमपल्ली – 14 जून, 2023 को कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या – 12806 – लिंगमपल्ली से विशाखापत्तनम – 15 जून, 2023 को कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या – 22701 – विशाखापत्तनम से विजयवाड़ा – 14 जून, 2023 को कैंसिल रहेगी।
  • गाड़ी संख्या – 22702 – विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम – 15 जून, 2023 को कैंसिल रहेगी।