Hindi Newsportal

आंखों में आंखें: आजम खान ने रमा देवी पर की अभद्र टिप्पणी; माफी मांगने से किया इंकार

0 627

लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खान द्वारा स्पीकर की कुर्सी पर विराजमान रमा देवी पर की गयी अभद्र टिप्पणी से सदन में बवाल मच गया.

सदन में बोलते हुए आजम खान ने स्पीकर की कुर्सी पर बैठीं रमा देवी से कहा,”आप मुझे इतनी अच्छी लगती हैं कि मेरा मन करता है कि आपकी आंखों में आंखें डाले रहूं.”

भाजपा सांसद रमा देवी ने आजम खान की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा,”यह बात करने का सही तरीका नहीं है, कृपया इस बयान को सदन के रिकॉर्ड से हटा दीजिये.” इसके बाद आजम खान ने सफाई देते हुए कहा,”आप बहुत सम्मानित हैं, आप मेरी बहन की तरह हैं.”

रमा देवी ने आजम खान के शब्दों को संसद की कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया.

उनके बयान को लेकर तुरंत ही भारतीय जनता पार्टी की ओर से हंगामा शुरू हो गया. भाजपा की ओर से माफी की मांग उठने पर आजम खान ने कहा कि अगर उन्होंने कुछ भी ऐसा बोला हो जो सदन की कार्यवाही के लिए गलत हो तो वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. इसके बाद आजम खान सदन यह कहते हुए सदन छोड़कर चले गए कि बेइज्जती होने के बाद अब सदन में कुछ कहना का मतलब नहीं है.

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आजम खान को लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा का लंबा अनुभव है ऐसे में उन्हें तुरंत इस पर माफी मांगनी चाहिए.

ALSO READ: पुलवामा हमले में पाकिस्तान के हाथ होने का पर्याप्त सबूत: इमरान खान के ब्यान पर…

भारतीय जनता पार्टी के लगातार प्रदर्शन के बाद पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव उनके बचाव में खड़े हुए और उन्होंने कहा कि आजम खान ने कुछ भी ऐसा नहीं बोला जिससे पीठ की गरिमा को ठेस पहुंची हो. “मुझे नहीं लगता कि आजम खान जी का मतलब कुर्सी (राम देवी) के प्रति कोई अनादर था. ये (बीजेपी सांसद) लोग इतने असभ्य हैं, ऊंगली उठाने वाले ये लोग होते कौन हैं?” जिसके बाद अखिलेश और भाजपा के सांसदों के बीच तीखी बहस हुई.

हालांकि, अखिलेश ने सदन में कहा कि यदि सदन को खान के बयान में कुछ गलत लगता है तो उसे सदन के रिकॉर्ड से हटाया जा सकता है.

तीखी बहस के बाद अखिलेश यादव भी सदन छोड़कर चले गए.