Hindi Newsportal

असम के सोनितपुर-गुवाहाटी-तेजपुर में 6.4 तीव्रता के तेज झटके, बिहार, बंगाल से लेकर अरुणाचल तक दहशत

0 502

कोरोना से जंग के बीच भारत के असम में एक और विपदा आ गई है। दरअसल यहाँ असम के तेजपुर में आज तड़के भूकंप के लगातार झटके महसूस किए गए। बुधवार सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर आए इस झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई। यह झटका इतना तेज था कि पड़ोस के अरुणाचल प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से और बिहार तक महसूस किया गया।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार असम के तेजपुर के करीब भूकंप का पहला झटका सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर महसूस किया गया। तेजपुर से 43 किलोमीटर पश्चिम में जमीन से 17 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र रहा। इसके कुछ मिनट के बाद ही दो और झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 4.3 और 4.4 रही।

बता दे भूकंप के झटके इतने तेज़ थे कि असम में कई जगहों पर दीवारों में दरारें पड़ गईं। वहीं कुछ जगहों पर दीवार और छज्जे भी गिर गए। फिलहाल प्रकृति के इस प्रकोप में किसी के भी जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

इधर भूकंप को लेकर असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, ‘असम में बड़ा भूकंप आया है। मैं सभी लोगों की कुशलता की कामना करने के साथ ही अलर्ट रहने की अपील भी करता हूं। मैं सभी जिलों से अपडेट ले रहा हूं।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप को लेकर कहा कि, राज्य के कुछ हिस्सों में भूकंप आया है, उसे लेकर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की है। मोदी बोले, “मैंने राज्य को केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मैं असम के लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, भूकंप के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थिति का आंकलन करने के लिए मैंने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की है। शाह ने कहा, “केंद्र सरकार असम की हमारी बहनों और भाइयों के साथ मजबूती से खड़ी है। हम सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।”

कई नेताओ ने की असम की जनता के लिए प्रार्थना।

जानें कहाँ- कहाँ महसूस किये गए झटके।

बता दे अरुणाचल के ईंटानगर से लेकर बंगाल के कूचबिहार तक इस भूंकप के झटके महसूस किए गए। साथ ही बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके, सुबह करीब 7:55 पर महसूस किए गए थे। इसके अलावा भी मुंगेर, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, पूर्णिया, खगड़िया समेत कई इलाकों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए है।

देखे कुदरत के प्रकोप ने असम में किस तरह मचाई तबाही।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram