Hindi Newsportal

अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर बहस का दूसरा दिन, लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का भाषण शुरू

0 655

नई दिल्ली: संसद में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर आज भी बहस जारी है. अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा के दूसरे दिन राहुल गांधी संसद में अपना भाषण दे रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा, “सबसे पहले, मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने मुझे (लोकसभा सदस्य के रूप में) फिर से बहाल किया.”

 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर कहा, अध्यक्ष महोदय सबसे पहले मैं आपको मुझे लोकसभा के सांसद के रूप में बहाल करने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं. जब मैंने पिछली बार बात की थी तो शायद मैंने आपको परेशानी दी थी क्योंकि मैंने अडानी पर ध्यान केंद्रित किया था, शायद आपके वरिष्ठ नेता को दुख हुआ… उस दर्द का असर आप पर भी हुआ होगा. इसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं लेकिन मैंने सच कहा. आज भाजपा के मेरे दोस्तों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मेरा भाषण अडानी पर केंद्रित नहीं है…

 

राहुल गांधी ने मणिपुर पर मुद्दे पर बात करते हुए सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था. हमारे प्रधानमंत्री आज तक (मणिपुर) नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिन्दुस्तान नहीं है. इनकी राजनीति ने मणिपुर को नहीं हिन्दुस्तान को मणिपुर में मारा है. हिन्दुस्तान का क़त्ल किया है. आप देशभक्त नहीं. इसलिए पीएम मणिपुर नही जा सकते.

 

राहुल गांधी ने मणिपुर मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि एक मेरी मां यहां बैठी है दूसरी मेरी मां की मणिपुर में हत्या की है. सेना एक दिन में हालात को कंट्रोल कर सकती है. लंका को रावण के अहंकार ने जलाया था. पूरे देश में केरोसिन फेक रहे हो, देश को जलाने में लगे हो.

 

राहुल गांधी ने आगे कहा, जब मैंने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की, तो मेरे दिमाग में था कि अगर मैं 10 किमी दौड़ सकता हूं तो 25 किमी पैदल चलना कोई बड़ी बात नहीं है. आज जब मैं उस भावना को देखूं तो यह अहंकार था. उस समय मेरे मन में अहंकार था. लेकिन भारत अहंकार को एक पल में मिटा देता है. 2-3 दिन में मेरे घुटनों में दर्द शुरू हो गया, पुरानी चोट थी. पहले कुछ दिन में जो भेड़िया निकला था वो चींटी बन गया. जो हिंदुस्तान को अहंकार से देखें निकला निकला वो पूरे का पूरा अहंकार गायब हो गया…