Hindi Newsportal

अब हम 6G के लीडर बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं: इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन पर पीएम मोदी

0 1,311

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी देशभर में शैक्षणिक संस्थानों को 100 ‘5जी यूज केस लैब्स’ प्रदान किया. इन प्रयोगशालाओं को ‘100 5जी लैब्स पहल’ के तहत विकसित किया जा रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि आना वाला भविष्‍य एकदम अलग होगा. देश में 5जी का तेजी से विस्‍तार हो रहा है. मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड में हम नंबर 43 पर हैं. हमारे कालखंड में 4G का बेदाग विस्तार हुआ… और अब हम 6G के लीडर बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं.

 

पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान आगे कहा, पिछले वर्ष हम यहां 5जी रोलआउट के लिए इकट्ठा हुए थे, पूरी दुनिया भारत को हैरत भरी नज़रों से देख रही थी…हमने दुनिया का सबसे तेज 5जी रोलआउट किया और हर भारतीय तक 5जी पहुंचाने का काम शुरू किया. हम रोलआउट स्टेज से रीचआउट स्टेज तक पहुंचे…

 

हमारे यहां 2G के समय क्या हुआ था, शायद नई पीढ़ी को नहीं पता होगा…हमारे कालखंड में 4G का विस्तार हुआ लेकिन एक दाग भी नहीं लगा है. मुझे विश्वास है कि 6G में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा. भारत का सेमीकंडक्टर मिशन सिर्फ अपनी घरेलू जरूरत ही नहीं, दुनिय की जरूरत पूरी करने के विज़न पर आगे बढ़ रहा है: PM मोदी