Hindi Newsportal

कतर में 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, 8 भारतीय कौन हैं… जानिए

0 859

दिल्ली: कतर की एक अदालत ने गुरुवार को भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को मौत की सजा सुनाई. भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को कतर (Qatar) की अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाए जाने पर भारत ने कहा कि वह इस फैसले से बेहद ‘हैरान’है. भारत सरकार द्वारा इस मामले में सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहा है.

 

बता दें कि पूर्व नौसेना कर्मी एक साल से ज्यादा समय से हिरासत में थे. ये सभी आठ भारतीय नागरिक ‘अल दाहरा कंपनी’ के कर्मचारी हैं, जिन्हें पिछले साल जासूसी के कथित मामले में कतर की खुफिया सेवा ने अगस्त में हिरासत में ले लिया था.

 

कौन हैं वह 8 भारतीय..?

अगस्त 2022 में गिरफ्तार किए गए भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारियों में कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर संजीव गुप्ता, कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ और नाविक रागेश गोपकुमार शामिल हैं.

 

सभी पूर्व नौसेना अधिकारियों का भारतीय नौसेना में 20 वर्षों तक का विशिष्ट सेवा रिकॉर्ड है और उन्होंने सैनिकों में प्रशिक्षकों सहित महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया था. साल 2019 में, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी को प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित किया गया, जो प्रवासी भारतीयों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. उस समय एक पोस्ट में दोहा स्थित भारतीय दूतावास ने कहा था कि कमांडर तिवारी को यह पुरस्कार विदेश में भारत की छवि बढ़ाने के लिए दिया गया है.

 

सूत्रों ने कहा कि मौत की सजा पाने वाले कुछ भारतीय बेहद संवेदनशील परियोजना पर काम कर रहे थे.