Hindi Newsportal

जम्मू में आतंकी हमले की साजिश के बाद अब इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास में दिखा ड्रोन, भारत ने दर्ज करवाई कड़ी आपत्ति

File Image
0 638

अनुच्छेद 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में शांति का माहौल है, जो शायद हमारे पड़ोसी देश को रास नहीं आ रहा है। अब इसी वजह से आए दिन उसकी ओर से घाटी में नापाक हरकतें की जा रहीं। दरअसल इसी हफ्ते जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर दो विस्फोट हुए थे, जिसमें ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद आये दिन बॉर्डर एरिया के पास संदिग्ध ड्रोन नज़र आ रहे है। अब खबर है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के अरनिया सेक्टर में ड्रोन देखा गया, हालांकि सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने उसे खदेड़ दिया।

सुबह 4.25 पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन।

बीएसफ की तरफ से इस घटना पर आधिकारिक बयान आया है। बीएसएफ का कहना है, ‘मुस्तैद बीएसफ जवानों ने पाकिस्तान के एक छोटे हेक्साकॉप्टर पर सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर फायरिंग की। यह अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। इस फायरिंग के बाद ड्रोन फौरन लौट गया। हमारा मानना है कि इलाके की निगरानी के लिए इसे भेजा गया था।’

यह भी पढ़े : ममता सरकार को झटका:कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश-हिंसा के पीड़ितों को मिले इलाज, दर्ज हों सभी मामले

जम्मू में आतंकी हमले की साजिश के बाद अब इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास में दिखा ड्रोन, भारत ने दर्ज करवाई कड़ी आपत्ति

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थित भारतीय दूतावास के ऊपर ड्रोन को उड़ते हुए देखा गया है। जिसके बाद भारत ने इस मामले को पाकिस्तानी अधिकारियों के सामने उठाते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है। यह ड्रोन भारतीय दूतावास के अधिकारियों के आवास के ऊपर उड़ता हुआ दिखा था। ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान में भारतीय मिशन के अंदर ड्रोन दिखाई दिया है। इधर इस्लामाबाद के अति सुरक्षित क्षेत्र में ऐसी घटना से भारतीय मिशन के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।

देश में पहली बार विस्फोट के लिए हुआ ड्रोन का इस्तेमाल।

बता दे हाल ही में जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में दो ब्लास्ट हुए थे। इस घटना के बाद आशंका है कि दोनों ब्लास्ट में पेलोड ड्रोन के जरिए ड्रॉप किया गया। ऐसे में ये देश का पहला मामला है, जहां आतंकियों ने विस्फोट के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया हो। वैसे इस हमले में दो जवान मामूली रूप से घायल हुए, जबकि इमारत की एक छत को थोड़ा नुकसान पहुंचा था।

सैन्य प्रतिष्ठानों पर हाई अलर्ट जारी।

इधर लगातार ड्रोन गतिविधियां सामने आने के बाद सभी मिलिट्री और एयर फोर्स स्टेशनों के साथ ही पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram