राजस्थान में छोटीसादड़ी के मेघपुरा गांव में 8 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल दुख देने वाली बात ये है कि इस घिनोने और हैवानियत वाले अंजाम में पुलिस ने बच्ची के ही चचेरे भाई गिरफ्तार किया गया है। दरअसल आरोपी बीते शुक्रवार को रात के अंधेरे में चचेरी बहन को उठा ले गया था। जिसने पहले मासूम के साथ दुष्कर्म किया, फिर उसकी हत्या कर दी।
बिना मुंडेर के पास कुएं में मिला मासूम का शव।
उदयपुर रेंज के आईजी विनीता ठाकुर के मुताबिक मेघपुरा में शुक्रवार को एक युवक किसी काम से घर के बाहर गया था। घर में उसकी पत्नी और दो बेटियां घर में थी। तभी रात में उसकी 8 साल की बेटी घर से लापता हो गई। परिजन ने उसकी खूब तलाश ली लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी। थक हार के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तब सर्चिंग के दौरान अगले दिन यानी शनिवार को बिना मुंडेर के पास कुएं में बच्ची का शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप के बाद बच्ची की हत्या का खुलासा हुआ था।
ये भी पढ़े : उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में अभिनेत्री उर्मिला मांतोंडकर हुईं शिवसेना में हुई शामिल
ऐसे पकड़ में आया आरोपी।
एसपी चुनाराम जाट के मुताबिक बच्ची के अंतिम संस्कार के दौरान उसका 22 साल का चचेरा भाई घनश्याम मौके पर नहीं था। जो घटना के बाद से ही छुप रहा था। शक के आधार पर पुलिस ने घनश्याम को गिरफ्तार कर दिया। सख्ती से पूछताछ करने पर घनश्याम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
करी हैवानियत की सारी हदें पार।
इस पूरे दुष्कर्म के मामले में दिल झकझोर देने वाला खुलासा है आरोपी का जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि रात को वो बच्ची को उठा कर एक कुएं की तरफ ले गया था। जहां पहले उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी की इस हरकत का किसी को पता न चले इसलिए उसने बाद में बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को कुएं में फेंक दिया। फिलहाल अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।