Hindi Newsportal

बंगाल की खाड़ी में उठे तूफ़ान से तमिलनाडु-केरल पर फिर आफत, IMD ने आज से 4 दिसंबर तक भारी बारिश की चेतावनी की जारी

File Image
0 438

चक्रवाती तूफान निवार से हुए नुकसान का अभी सही से आकलन भी नहीं हुआ था कि मौसम विभाग ने एक और तूफान की चेतावनी जारी कर दी है। इस बार ये तूफान श्रीलंका के तट से टकराएगा। हालांकि, इसका ज्यादातर असर तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के तटीय इलाकों पर पड़ेगा। यहां 1 से 4 दिसंबर तक लगातार भारी बारिश होने की आशंका है। बता दे तूफान के दौरान इन तटीय इलाकों में 65-100 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

इस चक्रवाती तूफान के प्रभाव से दक्षिण केरल में तीन दिसंबर को भारी बारिश होगी, साथ ही एक और चार दिसंबर को भी दक्षिणी केरल में भारी बारिश होगी। चक्रवाती तूफान को देखते हुए India Meteorological Department ने रेड/आरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट तिरुअनंतपुरम्‌, कोलाम, पठानमिट्टा, अलाप्पुझा और इडुक्की के लिए जारी किया गया है।

2 दिसंबर को टकराएगा श्रीलंका तट से।

मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, ये तूफान बंगाल की खाड़ी से उठा है। अगले 24 घंटे के अंदर ये तूफान में बदलने लगेगा। 2 दिसंबर को श्रीलंका के तट से टकराएगा। इस बीच, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में बारिश का कहर झेलना पड़ेगा।

ये भी पढ़े : यूपी : बलरामपुर के पत्रकार को सैनिटाइजर डालकर जलाया गया था जिंदा, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

ठण्ड को लेकर भी हुई भविष्यवाणी।

वही मौसम विभाग ने उत्तर भारत के ठंड के लिए यह भविष्यवाणी की है कि इस बार अल नीनो का प्रभाव कम रहने के कारण उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। दिन और रात का तापमान दिसंबर महीने में सामान्य से कम रहेगा। शीत लहरी चलेगी और लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ेगा।

इधर मछुआरों को तुरंत समुद्र से वापस आने का निर्देश।

भारी बारिश के अलावा IMD ने मछुआरों को समुद्र में न जाने को लेकर अलर्ट किया है। जो समुद्र में हैं, उन्हें भी हर हालत में तुरंत वापस आने को कहा है। IMD के मुताबिक, 1 दिसंबर की रात से ही हवाओं की रफ्तार तेज होने लगेगी। इस दौरान 45-65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram