नूह: हरियाणा के नूह में सोमवार को भड़की साप्रदायिक हिंसा ने भयानक रूप ले लिया. दो गुटों के बीच हुए बवाल के बीच दो होमगार्ड जवानों की मौत की खबर है साथ ही 7 पुलिसकर्मी जख्मी हैं. गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी वीरेंद्र बिज ने इस बात की पुष्टि की है.
सूत्रों के मुताबिक नूंह जिला प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई है. हालात पर काबू पाने के लिए एक हजार से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. इसते साथ ही डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पंवार ने बताया कि जिला में शांति व्यवस्था के लिए धारा-144 लगाई गई है.
हरियाणा: 31 जुलाई को नूंह में दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। #Hariyana pic.twitter.com/zOuWWZMIUm
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) August 1, 2023
बता दें कि 5 या अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, किसी भी प्रकार के लाइसेंसी हथियार या फायर आर्म्स, तलवार, गंडासा, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, चाकू व अन्य हथियार लेकर चलने पर पाबंदी है. ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है और अगले आदेश तक जारी रहेगा. आदेशों की अवहेलना करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरियाणा के मेवात जिले के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया. दो गुटों में टकराव के बाद पथराव और आगजनी की खबर सामने आई. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया.