सेक्स को लेकर बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार द्वारा दिए गए बयान पर मचा बवाल, मांगनी पड़ी माफी
बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने सेक्स को लेकर दिए गए बयान पर अब जनता से माफ़ी मांगी है। उन्होंने मीडिया से कहा कि ‘अगर मेरी बात से लोगों को किसी प्रकार का ठेस पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं…मैं अपनी बात को वापस लेता हूं…’ बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा की भूमिका और जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका समझाने के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया।
#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “अगर मेरी बात से लोगों को किसी प्रकार का ठेस पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं…मैं अपनी बात को वापस लेता हूं…” https://t.co/SkyUKtgEz7 pic.twitter.com/Tk73kHniGF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा की भूमिका और जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका समझाने के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किए जाने पर अब बवाल मच गया है। विपक्षी नेताओं ने बिहार विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अपमानजनक शब्दों पर विरोध प्रदर्शन किया। विधानसभा के अंदर विपक्षी नेताओं का विरोध प्रदर्शन के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।
सीएम नीतीश कुमार के बयान को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, “उन्होंने विधानसभा में जिस तरह का बयान दिया है वह सी ग्रेड फिल्म का डायलॉग लग रहा था यह बयान उन्होंने विधानसभा में सभी महिलाओं और पुरुषों के सामने कही और सबसे बुरा ये था कि वहां पर बैठे पुरुष इस पर हंस रहे थे। मुझे लगता है अगर उन्हें ज्ञान देना था तो बहुत से तरीके थे।….उन्होंने आज इस पर माफी मांगी है लेकिन केवल माफी मांगना इसका उपाय नहीं है बिहार स्पीकर को उनके खिलाफ एक कदम उठाना चाहिए।..
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने कहा, “हमें शर्म आती है कि वह हमारे राज्य के सीएम हैं…मुझे लगता है कि बिहार के सभी व्यक्ति को शर्म आ रही होगी क्योंकि उनका सीएम ऐसी अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर रहा है…यह तीसरे दर्जे का बयान है।
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने भी उनके बयान पर प्रतक्रिया देते हुए कहा, “वह एक प्रदेश के मुख्यमंत्री है और विधानसभा में उन्होंने जिस तरीके का भाषा का उपयोग किया है वो अश्लील है।…आप कही सड़क पर यह बात नहीं बोल रहे थे उन्हें समझना चाहिए था….मैं मांग करता हूं कि वो अपना बयान विधानसभा में वापस ले और उन्होंने बहुत गलत संदेश बिहार की महिलाओं को दिया है।”
इधर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने भी उनके बयान पर कहा, “भले ही उन्होंने माफी मांग ली है लेकिन पूरा बिहार शर्मसार हुआ है। उन्हें इस तरह का बयान देने की हिम्मत कैसे हुई?…केवल माफी मांगने से काम नहीं चलेगा उन्हें सभी महिलाओं के सामने हाथ जोड़कर ये कहना चाहिए कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है और आगे ऐसी कभी भी गलती नहीं करेंगे।”
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा अब तो यह सब चीज स्कूलों में पढ़ाया जाता है, जब भी सेक्स एजुकेशन की बात होती है तो लोग ही हिचकते हैं शरमाते हैं. लोगों को इससे से बचना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि स्कूलों में तो साइंस और बायोलॉजी पढ़ाई जाती है, मुख्यमंत्री ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जो भी प्रैक्टिकल बातें कही उसे किसी को गलत नहीं लेना चाहिए.
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विधानसभा में दिया गया एक बयान वायरल हो रहा है। उन्होंने बिहार विधानसभा में जातीय गणना पर बोलते समय आबादी के मुद्दे पर शादीशुदा जोड़े के शारीरिक संबंध को लेकर प्रतिक्रिया दी थी, जिस पर अब हंगामा हो रहा है. विधायकों को संबोधित करते हुए, जिसमें कुछ महिला नेता भी शामिल थीं, नीतीश कुमार ने बताया कि महिलाओं की शिक्षा जनसंख्या नियंत्रण में कैसे योगदान देती है।