एक्टर सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में केन्द्रीय जांच एजेंसी को केस सौंपे जाने की मांगे तेज़ होने के बाद ये केस अब CBI जांच कर रही है। सुशांत केस की जांच हाथ में लेने के साथ ही CBI ने आज कड़ा एक्शन लिया है। दरअसल सीबीआई ने एक्शन लेते हुए 6 आरोपियों समेत अन्य के खिलाफ गुरुवार यानी (आज ) शाम केस दर्ज कर लिया है।
सीबीआई ने जिन लोगों के नाम एफआईआर में शामिल किया है, उनमें- रिया चक्रवर्ती, इन्द्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, सैम्युअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य के नाम शामिल हैं। सीबीआई की टीम अब इस मामले में अधिकारिक रूप से जांच शुरू करेगी और जरूरत पड़ने पर इन आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। आपको बता दें कि सुशांत केस में ईडी ने भी जांच शुरू कर दी है। जिसमें रिया चक्रवर्ती से शुक्रवार को मुंबई में पूछताछ की जाएगी।
#CBI registers FIR against Rhea Chakraborty, Indrajit Chakraborty, Sandhya Chakraborty, Showik Chakraborty, Samuel Miranda, Shruti Modi, and others in connection with #SushantSinghRajput's death case.@Tweet2Rhea pic.twitter.com/f0A9Q1el1e
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) August 6, 2020
इससे पहले सीबीआई ने कहा था, “भारत सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन पाने के बाद सुशांत सिंह मौत के मामले में सीबीआई जल्द ही एक केस दर्ज करेगा। और इस केस केस दर्ज करने के सिलसिले में CBI बिहार पुलिस के संपर्क में भी थी।”
ये भी पढ़े : फैक्ट चेक: क्या आदित्य ठाकरे को रिया चक्रवर्ती के साथ देखा गया था? जानें सच
इन अधिकारियों की निगरानी में होगी जांच
बता दे इस केस में पुलिस अधीक्षक नूपुर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) इसकी जांच करेगा और इसकी निगरानी करेंगे डीआईजी गगनदीप गंभीर और संयुक्त निदेशक मनोज शशिध। दोनों ही गुजरात कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं.
बता दे बिहार सरकार की तरफ से सीबीआई जांच की पुरजोर मांग के बाद केन्द्र सरकार ने CBI को नोटिफिकेशन जारी कर के इस मामले की जांच करने के लिए कहा। बिहार के आईपीएस को मुंबई में ज़बरदस्ती क्वारंटाइन करने के बाद से ही ये मामला और गरमा गया था और मुंबई वर्सस बिहार हो गया था।
After getting the notification from Government of India, CBI is in the process of registration of the case. We are also in touch with Bihar Police: Central Bureau of Investigation on #SushantSinghRajputCase pic.twitter.com/1rxyUx9U4C
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) August 6, 2020
अब इस मामले को हाथ में लेते ही सीबीआई ने सब पर चाबुक कसना शुरू कर दिया है। देखना होगा की अब इस सीबीआई के शिकंजे में और कौन – कौन फंसता है और इस केस में कितने राज़ सामने निकल के आते है।