बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार कम हो रहा है। इस कम होते संकट को देखते हुए प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म करने का एलान किया है और अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। इसी क्रम में कल यानी बुधवार से राज्य में अनलॉक-02 लागू किया जाएगा जिसके बारे में दिशा निर्देश थोड़ी देर पहले आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में तय किए गए है । नए दिशानिर्देशों के तहत जहां नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की ढील दी गई है वहां दुकानों और दफ्तरों के खुलने का समय भी बदल गया है।
एक हफ्ते के लिए इन सब में छूट।
- अब दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान शाम 6 बजे तक खुल सकेंगे।
- इसके अलावा सरकार कार्यालयों को भी शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति देने का फैसला किया गया है। बता दे प्रतिबंधों में यह छूट एक सप्ताह के लिए दी गई है।
नितीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी।
इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16 जून 2021 से 22 जून 2021 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय शाम 5 बजे तक, तो दुकानें एवं प्रतिष्ठान शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी। जबकि रात्रि कर्फ्यू शाम 8 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।’
कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16.06.21 से 22.06.21 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे अप0 तक, दुकाने एवं प्रतिष्ठान 6 बजे अप0 तक खुली रहेगी। रात्रि कर्फ्यू संध्या 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 15, 2021
स्कूल कॉलेज को लेकर निर्णय नहीं।
बता दे, अभी भी सरकार ने स्कूल-कॉलेज खोलने का निर्णय नहीं लिया है। कयास लगाया जा रहा था कि शायद सरकार ऑफलाइन क्लास को लेकर कोई निर्णय ले, लेकिन आज की मीटिंग में साफ हो गया कि सरकार अभी भी कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है।
अगले हफ्ते होगा स्कूल कॉलेज पर निर्णय।
जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह के बाद और रियायत सरकार इन नियमों में दे सकती है । साथ ही, कॉलेज कोचिंग संस्थान खोलने पर अगले सप्ताह निर्णय लिया जाएगा।
जानें बिहार में कैसी है कोरोना की स्थिति ?
बता दें कि बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 13 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 9505 हो गई है. वहीं, संक्रमण के 324 नए मामले आने के साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 717539 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में सोमवार को संक्रमण के जो 324 नए मामले सामने आए हैं, उनमें मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक 52 मामले सामने आए हैं। यही नहीं, राज्य में अब तक 703262 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा इस समय 4771 मरीज उपचाराधीन हैं और ठीक होने की दर 98.01 प्रतिशत है।